किऊल वृंदावन में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने धूमधाम से मनाया रामोत्सव
- Post By Admin on Apr 02 2025

लखीसराय: बुधवार को लखीसराय जिले के किऊल वृंदावन पंचायत में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा भव्य रामोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता बजरंग दल के पंचायत संयोजक सोनू कुमार ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री बंटी कुमार ने किया।
इस अवसर पर बंटी कुमार ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम केवल एक महान राजा ही नहीं, बल्कि एक आदर्श पुत्र, आदर्श पति और आदर्श भाई के प्रतीक हैं। उन्होंने सामाजिक समरसता का उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण शबरी के जूठे बेर खाना है। यह घटना समाज में समानता और प्रेम की भावना को दर्शाती है।
उन्होंने आगे कहा कि धर्म की रक्षा के लिए त्याग, बलिदान और शौर्य की परंपरा श्रीराम के जीवन से सीखने योग्य है। उनके नेतृत्व में हनुमान, जटायु, सुग्रीव, नल-नील, गिलहरी और जामवंत सहित कई योद्धाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्रीराम जन्मभूमि के लिए 500 वर्षों के संघर्ष, पौने चार लाख हिंदुओं के बलिदान और 76 युद्धों का इतिहास स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है।
मंदिर आंदोलन में विश्व हिंदू परिषद की भूमिका
1984 से श्रीराम मंदिर आंदोलन में विश्व हिंदू परिषद की भूमिका अहम रही है। कोठारी बंधुओं के बलिदान को स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि यह आंदोलन हिंदू समाज की अस्मिता का प्रतीक है।
इस कार्यक्रम में संजय कुमार, चिराग कुमार, विभीषण कुमार, सनी कुमार, कृष्ण कुमार, प्रिंस कुमार, गोविंद कुमार, कार्तिक कुमार, राजीव कुमार, विष्णु कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।