22 दिसंबर को विराट कुश्ती दंगल का होगा आयोजन
- Post By Admin on Dec 21 2024

लखीसराय : जिले के के.आर.के. मैदान में 22 दिसंबर, रविवार को एकदिवसीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का नेतृत्व बिहार कुश्ती चैंपियन चंद्रभान पहलवान करेंगे। प्रतियोगिता में देश-विदेश के कई पुरुष और महिला पहलवान हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही समाज के प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि और अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
इस आयोजन में कोर कमिटी के सदस्य रंजय सिंह, राहुल कुमार रुद्र, अनिल यादव, सौरव दशांश और राष्ट्रीय पहलवान सुधीर पहलवान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पहलवानों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।