विराट कुश्ती दंगल का हुआ भव्य आयोजन, विजेताओं को मिले विशेष पुरस्कार

  • Post By Admin on Dec 23 2024
विराट कुश्ती दंगल का हुआ भव्य आयोजन, विजेताओं को मिले विशेष पुरस्कार

लखीसराय : बीते रविवार को लखीसराय के आर.के. मैदान में एकदिवसीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का नेतृत्व बिहार कुश्ती चैंपियन चंद्रभान पहलवान ने किया। कार्यक्रम में देश-विदेश के कई पुरुष और महिला पहलवानों ने भाग लिया। साथ ही, समाज के जाने-माने जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी इस आयोजन में शामिल हुए।

कुश्ती दंगल का उद्घाटन लखीसराय के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार और समाजसेवी रंजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि के रूप में रंजय कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक अभियान मोतीलाल बोरे, चेवाड़ा चेयरमैन लट्टू पहलवान, लखीसराय उप-सभापति शिव शंकर राम, जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, पूर्व विधायक फुलेना सिंह और सूर्यगढ़ा के लोजपा पूर्व प्रत्याशी अशोक सिंह उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में विजेताओं को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रथम पुरस्कार बिहार कुश्ती चैंपियन चंद्रभान पहलवान को एक दुधारू भैंस, द्वितीय पुरस्कार नेपाल के दिग्गज पहलवान बादल थापा को एक दुधारू भैंस और तृतीय पुरस्कार राष्ट्रीय पहलवान सुधीर पहलवान को ₹21,000 नकद देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की सफलता में कोर कमिटी के सदस्य रंजय सिंह, राहुल कुमार रुद्र, अनिल यादव, सौरव दशांश और राष्ट्रीय पहलवान सुधीर पहलवान ने मुख्य भूमिका निभाई।