सड़क नहीं तो वोट नहीं नारे के साथ ग्रामीणों ने निकाला विरोध मार्च, डीएम को सौंपा मांग पत्र

  • Post By Admin on May 05 2025
सड़क नहीं तो वोट नहीं नारे के साथ ग्रामीणों ने निकाला विरोध मार्च, डीएम को सौंपा मांग पत्र

लखीसराय : सोमवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) लखीसराय के नेतृत्व में रजौनाचौकी के कनूनीयाडीह मुसहरी टोला के महादलितों ने वर्षों से उपेक्षित बुनियादी सुविधा की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। 'सड़क नहीं तो वोट नहीं' के नारों के साथ दर्जनों ग्रामीणों ने वन विभाग से जिला समाहरणालय तक पैदल मार्च निकाला। आंदोलन का नेतृत्व पार्टी जिला कमिटी सदस्य दीपक वर्मा ने किया।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि आज़ादी के 78 वर्ष बीत जाने के बावजूद कनूनीयाडीह गांव तक सड़क निर्माण नहीं हो पाया है। गांव की बदहाल स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीमार व्यक्ति हो या प्रसव पीड़ित महिला—सभी को खटिया पर उठाकर ले जाना पड़ता है। बरसात के मौसम में तो यह टोला चारों ओर से पानी में डूब जाता है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो जाता है।

प्रदर्शन के बाद पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिला पदाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपा। जिलाधिकारी ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित अधिकारी को फोन कर अविलंब सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर पार्टी के जिला सचिव मंडल सदस्य रंजित कुमार अजित, रामपाल मांझी, मुकेश पासवान, महेंद्र मांझी, चन्द्र मांझी, भोली देवी, सीपू मांझी, प्रमोद मांझी, राजेश मांझी, जय कुमार शाह, अनिता देवी, गणेश मांझी, गुड़िया देवी, मंती देवी, क्रांति देवी, सोनी देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो अगला आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।