सरकारी जमीन पर अवैध बोरिंग, दबंगों की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने उठाई आवाज
- Post By Admin on Mar 28 2025
लखीसराय: जिले के चानन प्रखंड के मानपुर गांव में सरकारी जमीन पर अवैध बोरिंग को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने जिला प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप की मांग करते हुए जिला पदाधिकारी को आवेदन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के कुछ दबंग शंकर मोदी, धर्मराज मोदी, संदीप कुमार और गणेश कुमार ने सरकारी जमीन पर जबरन बोरिंग कर लिया है, जिससे जल स्तर तेजी से गिर रहा है और कई चापाकल सूख चुके हैं।
गांव में बढ़ती जल संकट की समस्या
ग्रामीणों के अनुसार, यह अवैध बोरिंग दिन-रात चल रहा है, जिसके चलते आसपास के इलाकों में पानी की भारी किल्लत हो गई है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि गर्मी की शुरुआत में ही यह स्थिति उत्पन्न हो गई है, ऐसे में आने वाले दिनों में हालात और बदतर हो सकते हैं।
प्रशासन से अविलंब कार्यवाही की मांग
गांववालों ने प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध बोरिंग को तत्काल बंद कराया जाए, ताकि पानी की समस्या और गंभीर न हो। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई तो पूरे गांव को भयंकर जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में कब और क्या कदम उठाता है या फिर ग्रामीणों को अपने अधिकारों के लिए आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।