निर्माणाधीन सड़क पर ग्रामीणों का सवाल, याचिका दायर करने की तैयारी
- Post By Admin on Jan 20 2025

लखीसराय : सदर प्रखंड के बभनगावां ग्राम में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बन रही सड़क को लेकर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है। 82 लाख रुपये की लागत से बन रही इस सड़क का निर्माण सरजमीन से लगभग तीन फीट नीचे किया जा रहा है, जिससे यह पूरी तरह से जन अनुपयोगी होती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि निर्माण में सुधार नहीं किया गया तो सड़क का अस्तित्व पहले ही बारिश में समाप्त हो जाएगा।
इस मुद्दे पर जिला भाकपा नेता और अधिवक्ता रजनीश कुमार, किसान नेता और पैक्स अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार, स्थानीय ग्रामीण मृत्युंजय सिंह, दिनेश कुमार, स्वारथ सिंह और अन्य ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से सांसद, विधायक, जिलाधिकारी और ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों को आवेदन भेजा है। उन्होंने कहा कि यह सड़क निर्माण जनहित में नहीं है और यह सरकार की मेहनतकश जनता की कमाई का अपव्यय है।
ग्रामीणों का कहना है कि निर्माणाधीन सड़क की सतह से तीन फीट नीचे होने के कारण बारिश के दौरान पानी सड़क पर जमा होगा और सड़क का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। साथ ही, दस फीट गहरे गड्ढे से पानी का निकास होने के कारण हजारों एकड़ खेतों का पानी सड़क पर गिरने की संभावना है। इस स्थिति में सड़क का बह जाना तय है।
ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण कार्य सितंबर 2023 में शुरू हुआ था और मार्च 2024 तक इसे पूरा किया जाना था, लेकिन विभागीय लेटलतीफी के कारण काम में भारी देरी हुई। जब संवेदक ने सड़क को सरजमीन से तीन फीट नीचे बनाने की बात की तो ग्रामीणों की उम्मीदें चूर हो गईं। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क का प्राक्कलन विभागीय अधिकारियों ने बिना सही अध्ययन के किया, जिससे यह सड़क जनहित के बजाय जनअनुपयोगी बन गई है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर सड़क का निर्माण सही तरीके से नहीं किया गया और सरकारी राशि का अपव्यय जारी रहा तो वे स्थानीय प्रशासन का घेराव करेंगे और न्यायालय में लोकहित याचिका भी दाखिल करेंगे।