चंदा जमा कर सड़क बना रहे ग्रामीण, जनप्रतिनिधियों ने नहीं की मदद
- Post By Admin on Jun 03 2024
 
                    
                    लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत माणिकपुर थाना क्षेत्र के कवादपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में ग्रामीणों ने आखिरकार अपने बूते ही रास्ते का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। गांव के वार्ड 3 में संतरी महतो के दलान से लक्ष्मीपुर स्कूल तक के घर तक करीब 1000 हजार फीट लंबे रास्ते का निर्माण कार्य शुरू कर ग्रामीणों ने सरकार के मुंह पर तमाचा मारते हुए दूसरे गांवों के लिए भी एक नजीर पेश की है।
ग्रामीणों ने चंदा एकत्र कर इस कार्य की शुरुआत की है। स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन से बार-बार गुहार लगाने पर भी कोई असर नहीं देख ग्रामीणों ने यह कदम उठाया है। पचास घर का यह टोला है जहां आज भी लोग पगडंडी के सहारे ही आवागमन करते रहे हैं। बरसात के समय में पगडंडी पर कीचड़ हो जाने से आवाजाही दुश्वार हो जाता है। ग्रामीणों ने सड़क बनाने के लिए स्थानीय प्रखंड प्रशासन के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से भी कई बार गुजारिश की। लेकिन कहीं भी किसी ने भी उनकी बात नहीं सुनी। तब ग्रामीण खुद सड़क बनाने में जुट गए।
फूलो देवी, अलका कुमारी, झूना देवी, छटियां देवी, पप्पू कुमार, निभा देवी, सुबोध कुमार, मीना देवी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं होने से हमलोगों को बारिश के दिनों में मुख्य सड़क पर जाने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधि से इसकी शिकायत हम लोगों ने कई बार किया। अंत में हम लोगों ने गांव में ही आपस में 500 सौ रूपया प्रत्येक घर से लेकर चंदा इकट्ठा कर रास्ता बनाने का निर्णय लिया है। चंदे के बूते करीब 1000 फीट लंबी व 6 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य शुरु हो गया है।