बाघमारा विधानसभा में सांसद ढुल्लू व भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो की गुंडागर्दी, ग्रामीणों की पिटाई का वीडियो वायरल

  • Post By Admin on Nov 19 2024
बाघमारा विधानसभा में सांसद ढुल्लू व भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो की गुंडागर्दी, ग्रामीणों की पिटाई का वीडियो वायरल

बाघमारा : बाघमारा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो और सांसद ढुल्लू के द्वारा की गई गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि दोनों नेता अपने समर्थकों के साथ मिलकर एक गांव में घुसते हैं और वहां के ग्रामीणों को बुरी तरह पीटते हैं।

सूत्रों के अनुसार इस घटना का कारण केवल यह था कि गांव में कुछ ग्रामीण दूसरे प्रत्याशी का झंडा लगा रहे थे। इस पर सांसद ढुल्लू और शत्रुघ्न महतो भड़क गए और अपने समर्थकों से ग्रामीणों की पिटाई करवा दी।

इस मामले को लेकर स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं और उनका कहना है कि इस तरह के आक्रामक व्यवहार से बाघमारा में लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठते हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या बाघमारा जैसे शांतिपूर्ण इलाकों में ऐसे नेताओं को जनप्रतिनिधि के रूप में चुना जाना चाहिए, जो गुंडागर्दी के बल पर राजनीति करते हों।

वहीं, इस घटना के बाद विपक्षी नेताओं और स्थानीय जनता ने ढुल्लू और शत्रुघ्न महतो की आलोचना करते हुए कहा है कि ऐसे नेताओं को जनता के वोट से जवाब दिया जाना चाहिए। सार्वजनिक रूप से हुई इस हिंसा ने क्षेत्र में एक बार फिर से राजनीतिक हिंसा और भय का माहौल बना दिया है। जिससे बाघमारा की जनता में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है।