लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला शातिर साइबर ठग गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

  • Post By Admin on Mar 26 2025
लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला शातिर साइबर ठग गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

लखीसराय : जिले में साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को वित्तीय कंपनी का एजेंट बताकर लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, साइबर अपराध नियंत्रण केंद्र से मिली सूचना के आधार पर जिले में सक्रिय साइबर ठगों की जांच शुरू की गई। इस दौरान मोबाईल नंबर 8584092817 के जरिए लोगों को फोन कर ‘धनी फाइनेंस’ का एजेंट बनकर ठगी करने का मामला सामने आया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही की गई। जांच में लखीसराय थाना क्षेत्र के पिरगौरा गांव निवासी मनीष कुमार (30 वर्ष), पिता धर्मेंद्र मंडल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से एक मोबाईल फोन बरामद हुआ है, जिसका उपयोग वह ठगी में कर रहा था।

ऐसे देता था ठगी को अंजाम

आरोपी लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर फोन करता था और उनसे प्रोसेसिंग फीस, रजिस्ट्रेशन शुल्क, गारंटी आदि के नाम पर पैसे ऐंठता था। जैसे ही पीड़ित पैसे ट्रांसफर करता, वह मोबाइल बंद कर फरार हो जाता।

पुलिस की अपील

पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल या व्यक्ति के झांसे में न आएं। कोई भी फाइनेंस कंपनी बिना दस्तावेज और सत्यापन के फोन पर लोन ऑफर नहीं करती। किसी तरह की ठगी या संदिग्ध कॉल की सूचना तुरंत साइबर थाना को दें ।लखीसराय पुलिस की यह कार्यवाही साइबर अपराधियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।