विहिप बजरंग दल ने पुलवामा शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, निकाला कैंडल मार्च

  • Post By Admin on Feb 15 2025
विहिप बजरंग दल ने पुलवामा शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, निकाला कैंडल मार्च

लखीसराय : 14 फरवरी, जिसे वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है, को इस वर्ष विश्व हिंदू परिषद (विहिप) बजरंग दल जिला लखीसराय ने एक अलग दृष्टिकोण से मनाया। जिला संयोजक सोनू पटेल के नेतृत्व में संगठन ने इस दिन को ‘ब्लैक डे’ के रूप में मनाया। उनका कहना था कि वैलेंटाइन डे एक अंग्रेजों द्वारा चलाया गया पर्व है, जो हिंदू सनातन धर्म की संस्कृति के विपरीत है और हमें इसे पूरी एकता के साथ विरोध करना चाहिए।

सोनू पटेल ने कहा, “हमारा उद्देश्य भारतीय युवाओं को यह समझाना है कि यह पर्व अंग्रेजों द्वारा भारत में थोपे गए सांस्कृतिक तत्वों का हिस्सा है। हम आज के दिन उन वीर सपूतों को याद करें जिन्होंने भारत मां की लाज बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाई।” इसके साथ ही, उन्होंने विशेष रूप से 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले का जिक्र किया, जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे।

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में जिला मंत्री बंटी, मनीष, जिला विद्यार्थी प्रमुख पंकज, जिला सह गौ रक्षा प्रमुख अभिषेक, नगर संयोजक नीतिश, सह नगर संयोजक सोनू कुमार, मनीष, नीरज, सुधाकर शंकर, अमित, आलोक सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

सोनू पटेल ने अपने समर्थकों से अपील की कि वे 14 फरवरी को केवल शहीदों की श्रद्धांजलि अर्पित करें और वैलेंटाइन डे के बहिष्कार का समर्थन करें। उनका कहना था कि यह दिन हमारे वीर सपूतों और उनके बलिदान को याद करने का है, न कि विदेशी पर्वों को मानने का।

इस कैंडल मार्च के माध्यम से विहिप बजरंग दल ने पूरे जिले में पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी को देश की रक्षा में बलिदान होने वाले जवानों के योगदान को याद करने की अपील की।