90 से ज्यादा आयुवर्ग के निर्वाचकों का सत्यापन पूरा, 524 नाम हटाए गए
- Post By Admin on Feb 25 2025

लखीसराय : बिहार निर्वाचन विभाग, पटना के निदेशानुसार लखीसराय जिले में 90+ आयुवर्ग के निर्वाचकों का सत्यापन कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया। कुल 4361 निर्वाचकों का सत्यापन किया गया, जिसमें सूर्यगढ़ा वि.स.क्षेत्र में 2307 और लखीसराय वि.स.क्षेत्र में 2054 निर्वाचकों का सत्यापन हुआ।
इस दौरान, 524 निर्वाचकों के नाम मृत या स्थानांतरित होने के कारण हटाए गए। सूर्यगढ़ा वि.स.क्षेत्र में 190 निर्वाचकों का आयु संशोधन के लिए प्रपत्र 8 प्राप्त किया गया, वहीं लखीसराय वि.स.क्षेत्र में 136 निर्वाचकों का आयु संशोधन हेतु प्रपत्र 8 प्राप्त हुआ।
जिला निर्वाचन शाखा ने बताया कि यह सत्यापन कार्य निर्वाचन सूची को अपडेट करने और भविष्य में चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से किया गया है।