छठ पर्व पर नियंत्रित होगा वाहन परिचालन, घाटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
- Post By Admin on Nov 04 2024

लखीसराय : दुर्गा पूजा की तर्ज पर इस बार छठ पर्व के अवसर पर भी शहर में यातायात को नियंत्रित रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, संध्या अर्घ्य के दिन 7 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक तथा प्रातः अर्घ्य के लिए 8 नवंबर को सुबह 3 बजे से 8 बजे तक शहरी क्षेत्र में सामान्य यातायात परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल और चौकीदारों की तैनाती की जाएगी। छठ घाटों पर मेडिकल टीम, एंबुलेंस, गोताखोर और मोटर बोट चालकों की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा, जिला प्रशासन की ओर से एक कंट्रोल रूम का संचालन भी किया जाएगा ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध हो सके।
नदी घाटों और तालाबों पर निजी नावों के परिचालन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा, साथ ही पटाखों की बिक्री और उपयोग पर भी पाबंदी रहेगी। प्रशासन ने छठ पूजा समितियों के मोबाइल नंबर का संकलन कर कम्युनिकेशन प्लान तैयार किया है ताकि आवश्यकतानुसार त्वरित संपर्क संभव हो सके।
जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा जारी इन निर्देशों का पालन करें और शांतिपूर्ण तरीके से छठ महापर्व का आनंद लें।