वसंतोत्सव का आयोजन, बच्चों को कला व शिल्प में मिला प्रशिक्षण

  • Post By Admin on Feb 01 2025
वसंतोत्सव का आयोजन, बच्चों को कला व शिल्प में मिला प्रशिक्षण

मुजफ्फरपुर : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय जिला परिषद सभागार में वसंतोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों और संस्थाओं से लगभग सौ बच्चों ने भाग लिया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में कला और शिल्प की विभिन्न विधाओं के प्रति रुचि उत्पन्न करना था।

कार्यक्रम में बच्चों को कला विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया। गोपाल फलक, सुजीत कुमार, आनंद कुमार और किलकारी बाल भवन के शिल्पकार राजीव कुमार ने बच्चों को लैंडस्केप, पोट्रेट, मिरर इमेज, मुखौटा और ओरिगामी (कागज के शिल्प) के विषय में प्रशिक्षण प्रदान किया।

वसंतोत्सव कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन वरीय उपसमाहर्ता आपदा प्रबंधन विजय कुमार, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता झा, पुलिस पाठशाला की नसीमा खातून, डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय की प्राचार्य कुमारी नीलू, सहायक शिक्षक खुशबू कुमारी, प्रिया कुमारी और रेहाना खातून की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित करके किया गया।

कार्यक्रम में विशेष बात यह रही कि इसमें भाग लेने वाले अस्सी प्रतिशत बच्चे सरकारी विद्यालयों से थे। यह दर्शाता है कि सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी का अच्छा अवसर प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम का समापन जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता झा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में सभी भागीदारों, शिक्षकों और प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया। यह दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का पहला दिन था और अगले दिन बच्चों द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया जाएगा।