उत्तरकाशी आपदा : गंगोत्री-हर्षिल में युद्धस्तर पर रेस्क्यू जारी, अब तक 100 से अधिक लोगों को किया गया रेस्क्यू

  • Post By Admin on Aug 06 2025
उत्तरकाशी आपदा : गंगोत्री-हर्षिल में युद्धस्तर पर रेस्क्यू जारी, अब तक 100 से अधिक लोगों को किया गया रेस्क्यू

उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में हालिया प्राकृतिक आपदा के बाद गंगोत्री और हर्षिल में राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की पांच टीमें तैनात की गई हैं, जिनमें से तीन सक्रिय रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं।

आईटीबीपी के डीआईजी (ऑपरेशन) बरिंदरजीत सिंह ने जानकारी दी कि बीती रात चलाए गए अभियान के दौरान 110 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिनमें पर्यटक और स्थानीय नागरिक शामिल हैं। घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए आईटीबीपी पोस्ट लाया गया, जबकि अन्य को गंगोत्री धाम की ओर भेजा गया।

बुधवार सुबह से राहत कार्य और तेज कर दिया गया है। हर्षिल में हवाई बचाव अभियान भी शुरू हो चुका है। अब तक पांच घायलों को हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित निकाला गया है। वहीं फंसे लोगों तक पहुंचने के लिए अस्थायी पुलों का निर्माण किया जा रहा है और बीआरओ की मशीनों को भी राहत कार्य में लगाया गया है।

आपदा की गंभीरता को देखते हुए पहाड़ियों की ओर शरण लेने गए लोगों को भी ट्रैक कर सुरक्षित निकाला जा रहा है। डीआईजी ने बताया कि अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 7 लोग लापता हैं। बुधवार सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है।

मौसम राहत कार्य में सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। लगातार बारिश और बादल छाए रहने के कारण एयर रेस्क्यू बाधित हो सकता है। हालांकि, सुरक्षा बल सतर्कता के साथ लगातार बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

बॉर्डर की स्थिति को लेकर डीआईजी ने स्पष्ट किया कि भारत-चीन सीमा पर स्थिति सामान्य है और किसी प्रकार की अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। आपदा का प्रभाव मुख्यतः घाटी क्षेत्रों तक सीमित है, जहां जगह-जगह सड़कों पर भूस्खलन और मलबा जमा होने से आवागमन बाधित हुआ है।

आपदा के बाद सरकार और एजेंसियां अलर्ट पर हैं, और प्रभावितों तक हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है।