श्री बाबू को भारत रत्न देने की मांग तेज, 65वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
- Post By Admin on Jan 31 2026
मुजफ्फरपुर: बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री और आधुनिक बिहार के शिल्पकार श्री बाबू यानी श्री कृष्ण सिंह की 65वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शहर में श्रद्धा, स्मरण और संकल्प का भाव देखने को मिला। डॉ. श्री कृष्ण सिंह सेवा समिति के तत्वावधान में गोबरसही चौक स्थित भाजपा नेता डॉ. अशोक कुमार शर्मा के आवासीय परिसर में आयोजित पुण्यस्मरण समारोह में वक्ताओं ने श्री बाबू के अतुलनीय योगदान को याद करते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की पुरजोर मांग उठाई। समारोह की शुरुआत श्री बाबू के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। उपस्थित जनसमूह ने उनके जीवन और कृतित्व को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
समिति अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में सामाजिक न्याय की नींव मजबूत करना, दलितों को सम्मान दिलाना, जमींदारी प्रथा से मुक्ति और औद्योगिक विकास की दिशा में निर्णायक पहल—इन सभी क्षेत्रों में श्री बाबू का योगदान अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि श्री बाबू आजीवन राज्य और राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित रहे, फिर भी आज तक ऐसे युगपुरुष को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने केंद्र सरकार से अविलंब भारत रत्न देने की मांग दोहराई।
पुण्यस्मरण समारोह में डॉ. विकास नारायण उपाध्याय, रविन्द्र प्रसाद सिंह, हरेराम मिश्र, राणू शंकर, प्रो. ज्योति नारायण सिंह, प्रभात मालाकार, साकेत शुभम, शशी कुमार सिंह, उमेश पांडे, केशव चौबे, रामप्रवेश सिंह, नवीन कुमार, प्रभात ठाकुर, महेश कुमार सिंह, मनीष कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि श्री बाबू की विरासत केवल इतिहास नहीं, बल्कि आज के शासन और समाज के लिए मार्गदर्शक है।