उत्तराखंड : उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही, सीएम धामी बोले- रेस्क्यू जारी
- Post By Admin on Aug 05 2025
.jpg)
उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को धराली क्षेत्र में बादल फटने की भयावह घटना ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। इस आपदा में एक गांव के बह जाने और कई लोगों के लापता होने की खबर है। जलस्तर अचानक बढ़ने से धराली बाजार समेत आसपास के क्षेत्रों में व्यापक नुकसान की सूचना है।
राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, अग्निशमन विभाग और सेना की टीमें मौके पर डटी हुई हैं। जिला प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर प्रतिक्रिया देते हुए घटना को अत्यंत दुखद बताया और कहा कि "धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव कार्यों में सभी टीमें युद्धस्तर पर लगी हुई हैं। मैं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हूं और स्थिति की निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर से सभी की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।"
उत्तराखंड पुलिस ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि धराली और खीर गाढ़ क्षेत्र में जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी से भारी नुकसान हुआ है। पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस और आर्मी की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।
प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों से दूर रहें और बच्चों व पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
इससे पहले 4 अगस्त को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली और पौड़ी गढ़वाल सहित उत्तराखंड के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए प्रशासन को पहले से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए थे, बावजूद इसके बादल फटने की घटना ने तबाही का मंजर खड़ा कर दिया।
राहत कार्य जारी है और प्रभावितों की हर संभव मदद की जा रही है।