उत्तर प्रदेश का पहला डबल डेकर बस रेस्तरां पंपकिन हुआ शुरू, महाकुंभ में मोह रहा मन
- Post By Admin on Jan 21 2025

प्रयागराज : महाकुंभ 2025 के आयोजन में श्रद्धालुओं के लिए एक नई और अनोखी सुविधा का उद्घाटन हुआ है। महाकुंभ नगर के सेक्टर-2 स्थित मीडिया सेंटर के पास सोमवार को उत्तर प्रदेश का पहला डबल डेकर बस रेस्तरां “पंपकिन” शुरू किया गया। इस रेस्तरां का उद्घाटन महाकुंभ में आये श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक खास आकर्षण साबित होगा।
पंपकिन रेस्तरां की खासियत
“पंपकिन” रेस्तरां की विशेषता इसकी डबल डेकर बस में है। जिसमें भूतल पर रसोई है और पहले तल पर 25 लोग एक साथ बैठकर शुद्ध शाकाहारी और सात्विक भोजन का आनंद ले सकते हैं। संस्थापक मनवीर गोदरा ने बताया कि इस रेस्तरां का उद्देश्य महाकुंभ के श्रद्धालुओं को एक नए और आरामदायक भोजन का अनुभव देना है। पंपकिन रेस्तरां में भोजन की दरें किफायती रखी गई हैं और विशेष अवसरों पर उपवास का भोजन भी उपलब्ध होगा।
पंपकिन ब्रांड की लांचिंग महाकुंभ से की जा रही है और आने वाले समय में काशी, मथुरा, अयोध्या जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी इस प्रकार के रेस्तरां खोले जाएंगे। इसके अलावा, बस के अंदर और बाहर लगी एलईडी स्क्रीन पर महाकुंभ से संबंधित फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। जिससे श्रद्धालु धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभव को और भी जीवंत तरीके से महसूस कर सकेंगे।
महाकुंभ में एक नया आकर्षण
इस डबल डेकर बस रेस्तरां का उद्घाटन महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक नया अनुभव लेकर आया है। यह रेस्तरां न केवल भोजन की गुणवत्ता के लिए, बल्कि अपनी अनोखी संरचना और धार्मिक अनुभव के लिए भी एक आकर्षण का केंद्र बन चुका है।