उपासना आनंद ने ऐशियन सवात् चैंपियनशिप 2025 में भारत को दिलाया गोल्ड

  • Post By Admin on Feb 12 2025
उपासना आनंद ने ऐशियन सवात् चैंपियनशिप 2025 में भारत को दिलाया गोल्ड

मुजफ्फरपुर : दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चल रही छठी ऐशियन सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) चैंपियनशिप 2025 के तीसरे दिन भारत के लिए बिहार की उपासना आनंद ने ऐशियन चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही, वह बिहार की पहली सवात् खिलाड़ी बन गईं, जिन्होंने ऐशियन चैंपियनशिप में पदक हासिल किया।

गोल्ड से खुला भारत का खाता

उपासना आनंद ने आज ऐशियन सवात् चैंपियनशिप-2025 में भारत का खाता गोल्ड से खोला। इसके साथ ही, उपासना आनंद ने भारतीय सवात् खेल को अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरव दिलाया है। इससे पहले, 2022 में बांगलादेश में आयोजित ऐशियन सवात् चैंपियनशिप में भी उपासना ने भारत के लिए पहला ऐशियन पदक जीता था। उनका यह प्रदर्शन भारत के सवात् खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक बन गया है और खासकर बिहार के खेल प्रेमियों के बीच खुशी का माहौल है।

सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंची कई टीम्स

चैंपियनशिप के इस दौर में कई अन्य भारतीय खिलाड़ी भी अपने सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों तक पहुंचे हैं। उनके परिणामों की घोषणा कल की जाएगी। उपासना आनंद और उनके साथी खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन ने भारतीय सवात् टीम की ताकत को दिखाया है।

कोच शिहान ई. राहुल श्रीवास्तव को भी मिला सम्मान

इसके साथ ही, भारतीय टीम के मुख्य कोच शिहान ई. राहुल श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया। उन्हें फेडरेशन इंटरनेशनल डे सवात् के वर्ल्ड प्रेसिडेंट डॉ. जूलिया गैबरील के द्वारा 2022 ऐशियन चैंपियनशिप, बांगलादेश, साउथ एशियन सवात् चैंपियनशिप 2024 और 2024 व 2025 की ऐशियन सवात् चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन और मेडल टैली को देखते हुए दिया गया।

राष्ट्रीय सवात् संघ द्वारा उपासना और उनके कोच को बधाई

उपासना आनंद और उनके कोच शिहान ई. राहुल श्रीवास्तव को उनके अभूतपूर्व प्रदर्शन पर राष्ट्रीय सवात् संघ के अध्यक्ष हंशराज नामसौत, सचिव परमजीत कौर, संस्थापक सुखविंदर सिंह और राज्य सवात् संघ बिहार के मुख्य संरक्षक तथा पूर्व खेल मंत्री शिवचंद्र राम समेत तमाम पदाधिकारी और खिलाड़ी बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।