हादसा : यूपी में रेलगाड़ी से टकरायी स्कूल वैन, 13 बच्चों की मौके पर मौत
- Post By Admin on Apr 26 2018

कुशीनगर : बिहार सीमा से सटे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में आज सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ है | यह हादसा कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बहपुरवा रेलवे क्रासिंग पर आज हुआ | यहां रेलवे क्रॉसिंग पर सामने से आ रही सीवान से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 55075 बच्चों से भरी एक स्कूल वैन से टकरा गई |
इस हादसे में अब तक 13 बच्चों की मौके पर मौत हो गयी. इस हादसे में चार बच्चे गम्भीर रूप से घायल हैं | गंभीर रुप से घायल बच्चों और वैन चालक को कुशीनगर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है | इस हादसे की सूचना जंगल के आग की तरह इलाके में फैल गयी. मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गये | पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया है |
सीएम योगी ने जताया दु:ख.....
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर रेल हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है | उन्होंने प्रशासन को राहत व बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया है. सीएम ने मृतकों और घायल बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है | सीएम ने गोरखपुर के कमिश्नर को इस रेल हादसे की जांच के आदेश भी दिए हैं | इस रेल हादसे के बाद मृतक एवं घायल बच्चों के घर में कोहराम मचा है |