रातों-रात उजड़ा बाकरगंज बाजार, सैकड़ों दुकानें जलकर हुई खाक
- Post By Admin on Nov 12 2025
कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर के व्यस्त बाकरगंज बाजार में बुधवार तड़के लगी भीषण आग ने देखते ही देखते सैकड़ों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना बाबूपुरवा थाना क्षेत्र की है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरा इलाका धुएं के गुबार से भर गया और स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि तब तक बाजार की बड़ी संख्या में दुकानें जलकर राख हो चुकी थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग सुबह करीब 5 बजे लगी थी। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि जब तक वे मौके पर पहुंचे, तब तक पूरा बाजार धधक उठा था। एक व्यापारी ने बताया, “हमारी दो दुकानें थीं, जिनकी कीमत करीब 50-60 लाख रुपये थी। सब कुछ जल गया, कुछ भी नहीं बचा।”
घटनास्थल से चारों ओर धुआं और जलते मलबे के दृश्य सामने आए। व्यापारी अपनी दुकानें बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन लपटों की तीव्रता के सामने सब बेबस नजर आए।
एक दुकानदार शहजादे ने कहा, “हमें नहीं पता आग कैसे लगी। मेरी कपड़ों की दुकान पूरी तरह जल गई। मेहनत की सालों की कमाई कुछ घंटों में राख बन गई।” वहीं, एक अन्य महिला व्यापारी उषा राठौर ने बताया, “हम सो रहे थे, तभी किसी ने बताया कि बाजार में आग लग गई है। जब पहुंचे तो सब खत्म हो चुका था। मेरी दुकान में करीब 13-14 लाख रुपये का माल था। मुझे शक है कि यह कोई साधारण हादसा नहीं है, इतनी सारी दुकानें एक साथ कैसे जल सकती हैं?”
एक अन्य व्यापारी अजय के अनुसार, “जब मैं बाजार पहुंचा, तब तक सब कुछ जल चुका था। हमारी दो दुकानों में लगभग 60 लाख रुपये का माल था, कुछ भी नहीं बचा।”
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और शॉर्ट सर्किट अथवा संभावित मानवीय लापरवाही की जांच की जा रही है।
प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है और प्रभावित दुकानदारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।