आईआईटी कानपुर ने बनाया गायब होने वाला कपड़ा, सेना के लिए होगा गेम चेंजर
- Post By Admin on Nov 29 2024
कानपुर : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर ने एक अनोखा मेटामैटेरियल सरफेस क्लोकिंग सिस्टम विकसित किया है, जो सैन्य रणनीतियों में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है। यह खास कपड़ा सैनिकों, हथियारों, वाहनों और विमानों को दुश्मनों की नजरों और राडार से पूरी तरह छिपा सकता है।
यह मैटेरियल न केवल दुश्मनों के राडार और सैटेलाइट से बचाता है बल्कि इसे इंफ्रारेड कैमरा, थर्मल इमेजर और वंड सेंसर्स से भी नहीं देखा जा सकता। यह तकनीक भारतीय सेना के सैनिकों को 'मिस्टर इंडिया' जैसी शक्ति देने में सक्षम है।
इस कपड़े का उपयोग सैनिकों की यूनिफॉर्म, सैन्य वाहनों के कवर और एयरक्राफ्ट को छिपाने के लिए किया जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह स्वदेशी तकनीक है और विदेशों से मंगाए जाने वाले सरफेस क्लोकिंग सिस्टम की तुलना में 6-7 गुना सस्ता है।