सड़क मरम्मत को लेकर किसानों का अनोखा विरोध, जर्जर सड़क पर बोया धान
- Post By Admin on Sep 10 2024
गया : बिहार में सरकारी लापरवाही और बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर जनता का गुस्सा एक बार फिर उभर कर सामने आया है। गया ज़िले के मोहनपुर प्रखंड में सड़क की जर्जर हालत से परेशान ग्रामीणों ने अनोखे तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया। सड़क की बदहाली से त्रस्त होकर ग्रामीणों ने इस सड़क पर धान की रोपनी कर दी और बैलों से हल चलाया।
गड्ढों में भरे पानी में महिलाओं ने धान की रोपनी करते हुए यह संदेश देने की कोशिश की कि सड़क अब चलने लायक नहीं बल्कि खेती लायक बन गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते 5-6 सालों से इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है और हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
गांव की एक महिला ने बातचीत में कहा, "हमलोगों को यहां से गुजरने में बहुत परेशानी होती है। ये सड़क सालों से खराब पड़ी है, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। नेता तो अपना काम कर रहे हैं, लेकिन गरीब आदमी की कोई सुनवाई नहीं हो रही।"
गांव वालों ने इस अनूठे विरोध प्रदर्शन के जरिए प्रशासन का ध्यान खींचने की कोशिश की है ताकि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत की जाए और उनकी रोजमर्रा की मुश्किलें खत्म हो सकें।