केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का खुटहा और लखीसराय दौरा, दिशा बैठक में करेंगे भागीदारी

  • Post By Admin on Apr 18 2025
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का खुटहा और लखीसराय दौरा, दिशा बैठक में करेंगे भागीदारी

लखीसराय : केंद्रीय मंत्री और सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह 20 अप्रैल को सड़क मार्ग से खुटहा पहुंचेंगे। इस दौरान वे दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उनके परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। 

जिला प्रशासन के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री 20 अप्रैल को पटना से बाढ़ की ओर रवाना होंगे, जहां वे कई गांवों का दौरा करेंगे, जैसे सबनीमा, अथमलगोला, करजान, राणाबिगहा, शहरी और बिहारी बिगहा। वे संध्या 4:50 बजे लखीसराय जिले के खुटहा पहुंचेंगे और 10 मिनट बाद मुंगेर के लिए प्रस्थान करेंगे। 

21 अप्रैल को मुंगेर में एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे रात्रि का विश्राम मुंगेर के जिला अतिथिगृह में करेंगे। 22 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री मुंगेर से दोपहर 1:30 बजे निकलकर, 2:30 बजे लखीसराय में दिशा की बैठक में भाग लेंगे और फिर रात्रि का विश्राम लखीसराय के जिला अतिथिगृह में करेंगे।