यूनियन बैंक ने मेगा लोन वितरण शिविर में 55 करोड़ रुपए का लोन किया वितरित

  • Post By Admin on Mar 07 2025
यूनियन बैंक ने मेगा लोन वितरण शिविर में 55 करोड़ रुपए का लोन किया वितरित

समस्तीपुर : जिले में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मेगा लोन वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 90 स्वयं सहायता समूहों और विभिन्न कारोबारियों को 55 करोड़ रुपए का लोन वितरित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के डीएम रौशन कुशवाहा और यूनियन बैंक के उप क्षेत्र प्रमुख सुबोध कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।

शिविर के दौरान 90 स्वयं सहायता समूहों को कुल 5.52 करोड़ रुपए का लोन दिया गया। इसके अलावा, नल जल क्षेत्र में कारोबार करने वाले पंकज कुमार को एक करोड़, हरिओम ट्रेडर्स समस्तीपुर को एक करोड़, सूही ट्रेडर्स रोसरा को 1.20 करोड़, नमस्ते मिथिला फूड प्राइवेट लिमिटेड को 6.80 करोड़ और सीएचसी पटोरी को 2 करोड़ रुपए का लोन वितरित किया गया।

लोन वितरण के बाद, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के चेहरों पर खुशी झलक रही थी। पटोरी में जीविका के माध्यम से स्वयं सहायता समूह चलाने वाली नीतू कुमारी ने बताया कि उनके समूह में 12 महिलाएं हैं जो पहले घर से बाहर नहीं निकलती थीं, लेकिन अब वे छोटे कारोबार करके अपनी आर्थिक स्थिति सुधार रही हैं। नीतू को इस शिविर में 10 लाख रुपए का लोन मिला।

हसनपुर सूरत में यूनियन बैंक की सीएसपी चलाने वाली सुनीता देवी ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले 50 हजार, फिर एक लाख, डेढ़ लाख, 2 लाख और 3 लाख तक का लोन मिला, जिससे उन्होंने अपना कारोबार बढ़ाया। अब उन्हें 10 लाख रुपए का लोन मिला है, जिसे वह अन्य महिलाओं को सहायता प्रदान करने और उनका आर्थिक विकास करने में उपयोग करेंगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम रौशन कुशवाहा ने कहा कि आत्मनिर्भर देश और विकसित बिहार बनाने के लिए बैंकों के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाते हैं। यूनियन बैंक द्वारा आयोजित इस मेगा लोन शिविर के माध्यम से करीब 55 करोड़ रुपए का लोन वितरित किया गया, जो जिले के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने लोन प्राप्त करने वालों से अपील की कि वे अपना कारोबार बेहतर तरीके से चलाएं और समय पर बैंक का लोन चुकता करें, ताकि अन्य जरूरतमंदों को भी मदद मिल सके।

यूनियन बैंक के उप क्षेत्र प्रमुख सुबोध कुमार मिश्रा ने बताया कि बैंक द्वारा इस महीने अब तक तीन अलग-अलग जगहों पर लोन वितरण शिविरों का आयोजन किया गया है, जिसमें डेढ़ सौ करोड़ रुपए से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि बैंक का दरवाजा कारोबारियों और युवाओं के लिए हमेशा खुला है और विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर देने के लिए लोन प्रदान किए जा रहे हैं।

इस शिविर का आयोजन न केवल जिले के विकास में मददगार साबित होगा, बल्कि यह स्थानीय कारोबारियों और स्वयं सहायता समूहों के लिए एक मजबूत आर्थिक आधार भी प्रदान करेगा।