सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन कार्यालय ने हेलमेट विक्रेताओं की की जांच
- Post By Admin on Jan 24 2025

लखीसराय : सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इसी कड़ी में बीते गुरुवार को जिला परिवहन कार्यालय की टीम ने जिले में स्थित हेलमेट विक्रेताओं की जांच की। इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि विक्रेताओं द्वारा बेचे जा रहे हेलमेट्स में ISI मार्क हो, क्योंकि यह सुरक्षा मानकों के अनुसार अनिवार्य है।
जांच अभियान की अगुवाई जिला परिवहन अधिकारी ने की। जिसमें एमवीआई प्रतीक कुमार, बिपिन कुमार और ईएसआई अकेंद्र कुमार भी शामिल थे। टीम ने कई हेलमेट विक्रेताओं की दुकानों का दौरा किया और उनके स्टॉक में उपलब्ध हेलमेट्स की गुणवत्ता की जांच की। इसके दौरान, कई हेलमेट्स में ISI मार्क की कमी पाई गई जिस पर संबंधित विक्रेताओं से कड़ी चेतावनी दी गई।
इसके अलावा, जांच के दौरान एक ऑटो रिक्शा भी रोका गया। जिसका संचालन एक नाबालिक युवक द्वारा किया जा रहा था। इस पर प्रशासन ने सख्ती से कार्यवाई करते हुए वाहन चालक पर 28 हजार 5 सौ रुपये का जुर्माना लगाया। यह जुर्माना नाबालिक चालक द्वारा वाहन चलाने के कारण किया गया, क्योंकि भारतीय मोटर वाहन नियमों के तहत नाबालिकों को वाहन चलाने की अनुमति नहीं है।
इस अभियान के दौरान जिला परिवहन कार्यालय ने नागरिकों से अपील की कि वे हेलमेट पहनकर ही दोपहिया वाहन चलाएं, ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हो सके और सुरक्षा में वृद्धि हो। साथ ही, नाबालिकों को वाहन चलाने से बचने की सलाह दी गई ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके और कानून का पालन किया जा सके।
सड़क सुरक्षा माह के इस अभियान को लेकर जिला प्रशासन ने यह भी कहा कि वे आगे भी इस तरह की जांच जारी रखेंगे और किसी भी नियम उल्लंघन पर सख्त कार्यवाई करेंगे।