ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों को मिले उनके खोए मोबाईल फोन

  • Post By Admin on Jun 03 2024
ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों को मिले उनके खोए मोबाईल फोन

लखीसराय : बिहार पुलिस आम जनों में विश्वास पैदा करने को पूरी सजगता के साथ कर्तव्य निभा रहा है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत लखीसराय पुलिस ने 20 मोबाइल को खोजकर धारकों को वापस लौटाया है, जिससे कि धारकों में काफी खुशी देखी जा रही है।

इसे लेकर पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मोबाईल फोन धारकों को उनके फोन लौटाए। मौके पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है जिसके तहत अगर किसी का मोबाइल खो जाता है तो उसे ढूंढ कर वापस किया जाता है।

लखीसराय पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तीसरे फेज के तहत कुल बीस मोबाइल धारकों को उनके खोए हुए मोबाइल वापस किए है जिसकी कीमत लगभग चार लाख रुपए है।