ऑपरेशन अमानत के तहत किऊल स्टेशन पर यात्री का छूटा सामान लौटाया
- Post By Admin on May 11 2025

लखीसराय : पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के किऊल स्टेशन पर आरपीएफ ने ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री का छूटा सामान सुरक्षित लौटाया। जानकारी के अनुसार, 10 मई को गाड़ी संख्या 13006 डाउन में यात्रा कर रहे यात्री आस्तिक कुमार, निवासी - पटेल नगर कॉलोनी, बछरावां, रायबरेली, उत्तर प्रदेश का घरेलू सामान की एक बोरी ट्रेन में छूट गई थी।
यात्री द्वारा रेल मदद शिकायत संख्या 2025051000175 के माध्यम से सहायता की मांग की गई थी। सूचना मिलते ही आरपीएफ पोस्ट किऊल ने तत्परता दिखाते हुए छूटे हुए सामान को बरामद किया। जांच के बाद, यात्री द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर सामान को सुरक्षित रूप से सुपुर्द कर दिया गया।
सफेद बोरी में घरेलू उपयोग का चावल था, जिसकी कीमत लगभग 725 रुपए आंकी गई है। अपना सामान सुरक्षित वापस पाकर यात्री ने आरपीएफ किऊल को धन्यवाद दिया और रेलवे की इस पहल की सराहना की। आरपीएफ ने बताया कि ऑपरेशन अमानत के तहत यात्रियों के छूटे हुए सामान को सुरक्षित लौटाने का कार्य निरंतर जारी है।