किऊल स्टेशन पर ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री को सुरक्षित लौटाया गया खोया सामान

  • Post By Admin on May 04 2025
किऊल स्टेशन पर ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री को सुरक्षित लौटाया गया खोया सामान

लखीसराय : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट किऊल ने "ऑपरेशन अमानत" के तहत एक सराहनीय कदम उठाते हुए एक यात्री का खोया हुआ सामान सकुशल लौटाकर मानवता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया।

घटना 4 मई की है, जब गाड़ी संख्या 12304 (अप) के कोच S-3, बर्थ 73 पर यात्रा कर रहे यात्री का दो बैग और दो क्षोला ट्रेन में छूट गया था। रेल मदद सूचना के आधार पर आरपीएफ टीम ने तत्परता दिखाते हुए सामान को सुरक्षित बरामद कर लिया। बैग में कपड़े सहित अन्य जरूरी सामान था, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹8000 बताई गई है।

बरामद सामान को किऊल आरपीएफ पोस्ट पर सुरक्षित रखा गया और इसकी जानकारी यात्री एवं दानापुर सुरक्षा नियंत्रण को दी गई। खोया सामान प्राप्त करने के लिए यात्री कमल कुमार (60), ग्राम- प्रसाप टाड, जिला- वैशाली, किऊल पोस्ट पर पहुंचे। उन्होंने टिकट व आधार कार्ड की प्रति के साथ एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया। दस्तावेजों की जांच के बाद सत्यापन उपरांत आरपीएफ ने सामान उन्हें लौटा दिया।

सामान पाकर भावुक हुए यात्री कमल कुमार ने किऊल आरपीएफ की त्वरित और ईमानदार कार्यवाही के लिए आभार जताते हुए पूरी टीम की सराहना की।