ऑपरेशन अमानत के तहत किउल स्टेशन पर गुम हुआ बैग लौटाया, यात्री ने जताया आभार
- Post By Admin on Apr 19 2025

लखीसराय : पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल अंतर्गत किउल रेलवे सुरक्षा बल ने शनिवार को ‘ऑपरेशन अमानत’ के तहत ईमानदारी और सतर्कता का परिचय देते हुए एक महिला यात्री का गुम हुआ बैग सकुशल वापस लौटा दिया। करीब आठ हजार रुपये मूल्य की संपत्ति सुरक्षित लौटाए जाने पर महिला यात्री ने रेलवे सुरक्षा बल की सराहना की और आभार जताया।
मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 19 अप्रैल 2025 को रेल मदद के माध्यम से मिली सूचना पर कार्यवाई करते हुए ट्रेन संख्या 22406 अप के कोच संख्या G-11 की बर्थ नंबर 37 पर एक लावारिस बैग बरामद किया गया। जांच के बाद उसमें एक लेडीज पर्स और नकद ₹5000 पाए गए। आरपीएफ ने तत्काल उक्त सामग्री को सुरक्षित अपने पोस्ट पर रख लिया और यात्री व दानापुर सिक्योरिटी कंट्रोल को इसकी सूचना दी।
बाद में संबंधित महिला यात्री कंचन देवी (30), निवासी बिहिया, थाना भोजपुर, जिला आरा, आरपीएफ पोस्ट किउल पहुंचीं और अपना आधार कार्ड, टिकट एवं एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया। समस्त दस्तावेजों की गहन जांच के बाद संतुष्ट होकर निरीक्षक प्रभारी के निर्देश पर महिला को उनका सामान सकुशल सौंप दिया गया।
महिला यात्री ने रेलवे सुरक्षा बल की ईमानदारी और तत्परता की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यवाई ने यात्रियों में सुरक्षा और विश्वास की भावना को और मजबूत किया है। रेलवे प्रशासन ने भी यात्रियों से अपील की है कि किसी भी असुविधा की स्थिति में वे 'रेल मदद' के माध्यम से तत्काल संपर्क करें।