ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ ने सुरक्षित लौटाया यात्री का खोया बैग, यात्रियों में बढ़ा भरोसा
- Post By Admin on Apr 14 2025

लखीसराय : यात्रियों की सुरक्षा और उनके सामान की हिफाजत के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) लगातार सतर्कता और सेवा भावना का परिचय दे रही है। इसी क्रम में किऊल आरपीएफ ने "ऑपरेशन अमानत" के तहत एक और मिसाल पेश करते हुए एक छूटा हुआ कीमती बैग बरामद कर यात्री को सुरक्षित रूप से वापस सौंपा।
यह घटना 14 अप्रैल 2025 की है, जब रेल मदद के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर किऊल स्टेशन पर पहुँची गाड़ी संख्या 07051 अप के कोच संख्या B4, बर्थ नंबर 34 की आरपीएफ ने गहन तलाशी ली। तलाशी के दौरान दो बैग बरामद किए गए, जिन्हें आरपीएफ ने तत्काल अपनी सुरक्षा कस्टडी में लेते हुए संबंधित यात्री और सिक्योरिटी कंट्रोल दानापुर को सूचित किया।
कुछ ही देर में यात्री के साथी रहमतुल्ला (22), निवासी अमर बरहेट, थाना पेजवाड़ा, जिला बांका, आरपीएफ पोस्ट किऊल पहुँचे और आधार कार्ड व यात्रा टिकट दिखाकर बैग पर दावा किया। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद अनुमानित ₹10,000 मूल्य का बैग उन्हें सौंप दिया गया।
अपना सामान वापस पाकर यात्री ने किऊल आरपीएफ की तत्परता, ईमानदारी और सेवा भाव की खुले दिल से सराहना की। उन्होंने कहा कि इस कार्य ने न केवल उनका विश्वास बढ़ाया, बल्कि आरपीएफ के प्रति सम्मान भी गहराया है।
रेलवे प्रशासन ने भी इस कार्य की प्रशंसा करते हुए इसे "जन सेवा और सुरक्षा का आदर्श उदाहरण" बताया है। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि आरपीएफ सिर्फ सुरक्षा बल नहीं, बल्कि संवेदनशीलता और कर्तव्यपरायणता की सजीव मिसाल है।