ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ ने लौटाया यात्री का खोया सामान, ईमानदारी की सराहना

  • Post By Admin on Jul 04 2025
ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ ने लौटाया यात्री का खोया सामान, ईमानदारी की सराहना

लखीसराय : पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल अंतर्गत किऊल रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 'ऑपरेशन अमानत' के तहत एक बार फिर अपनी तत्परता और ईमानदारी का परिचय दिया। किऊल स्टेशन पर एक यात्री द्वारा ट्रेन में छूटा हुआ लाल रंग का बैग बरामद कर उसे सुरक्षित रूप से उसके परिजन को सौंपा गया।

मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 03 जुलाई 2025 को रेल मदद पोर्टल पर शिकायत संख्या 2025070306456 दर्ज की गई थी, जिसमें बताया गया था कि गाड़ी संख्या 04092 के कोच S4 की सीट संख्या 57 एवं 58 पर एक लाल बैग छूट गया है। सूचना मिलते ही किऊल आरपीएफ की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित कोच की तलाशी ली और लावारिस बैग को बरामद कर पोस्ट पर सुरक्षित रखा।

अगले दिन, 04 जुलाई को शिकायतकर्ता मनीष कुमार के रिश्तेदार नीरज कुमार  (30), पिता - राजेंद्र कुमार, निवासी- प्रतापबास, थाना- कोतवाली, जिला- अलवर (राजस्थान), आधार नंबर 4171 5953 8181 व पीएनआर संख्या 281783247 के साथ आरपीएफ पोस्ट पहुंचे। उन्होंने टिकट और पहचान पत्र प्रस्तुत किया। किऊल आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ने सभी दस्तावेजों की जांच कर सत्यापन उपरांत सामान उन्हें सुपुर्द कर दिया।

सामान पाकर नीरज कुमार ने किऊल आरपीएफ की सजगता, ईमानदारी और मानवीय संवेदना की प्रशंसा की। आरपीएफ की इस कार्यशैली ने यात्रियों में सुरक्षा और विश्वास की भावना को और भी मजबूत किया है। रेलवे प्रशासन ने भी इस पहल को "यात्री सेवा और भरोसे की मिसाल" करार दिया है।