ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ किउल ने यात्री का छूटा बैग किया बरामद
- Post By Admin on Nov 25 2024

लखीसराय : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अपनी सतर्कता और तत्परता से ऑपरेशन अमानत के तहत एक यात्री का छूटा हुआ बैग सही सलामत बरामद कर उसे सुपुर्द कर दिया। रविवार को ट्रेन संख्या 13416 में यात्रा कर रहे यात्री रामदेव कुमार का काला, पीला और लाल रंग का बैग ट्रेन में छूट गया था। इसकी सूचना यात्री ने तुरंत रेल मदद सेवा में शिकायत दर्ज कराई जिसका रेफरेंस नंबर 2024112309925 था।
शिकायत के आधार पर आरपीएफ ने ट्रेन 13416 डीएन से बैग को बरामद कर सुरक्षित रूप से अपने पास रखा। इसके बाद यात्री को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर 9835491508 पर सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद यात्री रामदेव कुमार आरपीएफ थाने, किउल पहुंचे। उनका आधार कार्ड से सत्यापन किया गया जो सही पाया गया।
सत्यापन के बाद आरपीएफ ने बैग को सही सलामत यात्री को सुपुर्द कर दिया। यात्री ने बैग मिलने पर रेलवे और आरपीएफ का आभार व्यक्त किया। आरपीएफ किउल ने एक बार फिर अपनी जिम्मेदारी और सेवा भाव का उदाहरण पेश किया है।