झारखंड पश्चिम बंगाल सीमा पर चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान दो लाख रुपये बरामद
- Post By Admin on Oct 28 2024

धनबाद : झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा पर स्थित मैथन अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर रविवार की शाम करीब 7 बजे पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान एक कार से दो लाख रुपये बरामद किए गए। इस कार में सवार व्यक्ति की पहचान प्रशांत कुमार वर्मा के रूप में हुई है, जो धनबाद के सरायढेला का रहने वाला बताया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रशांत कुमार वर्मा पश्चिम बंगाल से धनबाद जा रहे थे। झारखंड-बंगाल सीमा पर मैथन चेकपोस्ट पर जब पुलिस ने उनकी कार की जांच की, तो उसमें दो लाख रुपये नकद मिले। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पूछताछ जारी है।
पुलिस ने इस घटना को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है और धनबाद व आसपास के इलाकों में वाहन जांच को और सख्त कर दिया गया है।