चुनाव ड्यूटी से लौट रहे मतदान कर्मी समेत दो की सड़क हादसे में मौत

  • Post By Admin on Nov 14 2024
चुनाव ड्यूटी से लौट रहे मतदान कर्मी समेत दो की सड़क हादसे में मौत

आदित्यपुर : सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर कुड़ी मोड़ के पास गुरुवार सुबह दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में चुनाव ड्यूटी से लौट रहे मतदान कर्मी सुबोध प्रसाद समेत दो लोगों की मौत हो गई। 

मृतकों में गम्हरिया निवासी सुबोध प्रसाद और सिदमा गांव के पवन पूर्ति शामिल हैं। हादसे में एक 10 वर्षीय बच्चे समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनसभी को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।