दो अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत, गांवों में शोक की लहर
- Post By Admin on Nov 28 2024

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में बुधवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं और एक युवक की मौत हो गयी। पहली घटना पांड्रा गांव की है जहां तालाब में नहाते वक्त डूबने से दो महिलाओं की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान पांड्रा गांव की 30 वर्षीय दुखी सरदार और रंगाडीह गांव की 28 वर्षीय रेखा सरदार के रूप में हुई है।
दोनों महिलाएं बुधवार सुबह तालाब में नहाने गयी थीं। नहाते समय दुखी सरदार का पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगी। उसे बचाने के लिए रेखा सरदार भी पानी में उतरीं, लेकिन वह भी डूब गयीं। इस हादसे के बाद दोनों की मौत हो गयी।
वहीं, दूसरी घटना खरकई नदी के जगन्नाथ घाट की है जहां एक युवक की मिर्गी के दौरे के बाद डूबने से मौत हो गयी। मृतक की पहचान 32 वर्षीय आशीष कमिला के रूप में हुई है। घटना सुबह करीब आठ बजे की है जब आशीष नदी में नहा रहा था और अचानक उसे मिर्गी का दौरा आया जिससे वह पानी में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।