भारत स्वाभिमान न्यास के बैनर तले दो दिवसीय कार्यकर्ता बैठक संपन्न

  • Post By Admin on Mar 24 2025
भारत स्वाभिमान न्यास के बैनर तले दो दिवसीय कार्यकर्ता बैठक संपन्न

लखीसराय : नया बाजार स्थित नाथ पब्लिक स्कूल में भारत स्वाभिमान न्यास के बैनर तले आयोजित दो दिवसीय कार्यकर्ता बैठक सोमवार को संपन्न हो गई। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।

जिला प्रभारी नाथ अमिताभ ने कहा कि भगत सिंह जैसे क्रांतिकारी विचारों वाले युवाओं को तैयार करना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। इसके लिए योग को अपने दैनिक जीवन में प्राथमिकता देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि योग ही एकमात्र साधन है, जो तन, मन और आत्मा को स्वस्थ और संतुलित बनाता है। उन्होंने गांव-गांव तक योग पहुंचाने का संकल्प दोहराया। बैठक में उपस्थित जिला सह प्रभारी ज्वाला जी ने भगत सिंह के जेल संस्मरणों को साझा किया और उनके बलिदान को याद करते हुए कहा कि भगत सिंह ने खुद अपनी फांसी की सजा जल्द करवाने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा कि जैसे हर संसाधन की कीमत चुकानी पड़ती है, वैसे ही भगवान ने हमें यह तन-मन दिया है, जिसका मूल्य योग, जप, तप और यज्ञ के जरिए चुकाना चाहिए। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि रोजाना सुबह-शाम कम से कम 10 मिनट योग और यज्ञ में जरूर लगाएं।

उन्होंने आगामी 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी पर भी चर्चा की और सभी कार्यकर्ताओं से अपनी-अपनी योग कक्षाएं शुरू करने का आह्वान किया। बैठक में धर्मेंद्र जी ने अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ने की बात कही, वहीं मनीष जी ने योग प्रदर्शनियों के आयोजन का सुझाव दिया। चुन्नू भाई ने आयुर्वेद और सनातन संस्कृति से जुड़कर स्वास्थ्य रक्षा के अपने विचार रखे। बैठक में अनिल कुमार, श्याम कुमार, शिव कुमार, अरविंद कुमार, हरिशंकर कुमार सहित कई समाजसेवी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।