परिवार नियोजन पर दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

  • Post By Admin on Dec 19 2024
परिवार नियोजन पर दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

लखीसराय : जिला मुख्यालय के नया बाजार स्थित निजी सभागार में बीते बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति और जीविका के संयुक्त तत्वाधान में परिवार नियोजन अभिसरण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कर्मियों, जीविका और आशा फैसिलिटेटरों के लिए दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन विनोद प्रसाद सिन्हा, डीपीओ आशुतोष कुमार और जीविका पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

सिविल सर्जन ने अपने संबोधन में कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जागरूकता अभियान की आवश्यकता है और इसके लिए आशा और जीविका के माध्यम से सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बताया और उम्मीद जताई कि इस प्रशिक्षण के बाद कार्यक्रम को नई दिशा मिलेगी।