संत जोसेफ विद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न
- Post By Admin on Feb 15 2025

मुजफ्फरपुर : जिले के पानापुर करियात (बांगरा) स्थित संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में 13 और 14 फरवरी को भव्य रूप से दसवां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विविध खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
*मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का भव्य स्वागत*
कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में बीएसईबी, पटना के उपसचिव डॉ. अजय कुमार एवं विशिष्ट अतिथि डीएसओ उपनिदेशक श्री राजेंद्र प्रसाद, अधिवक्ता श्री ललित कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। विद्यालय की छात्राओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार चंदन तिलक और आरती कर अतिथियों का स्वागत किया। वहीं, विद्यालय के निदेशक श्री प्रमोद कुमार एवं प्राचार्य श्री सुबोध कुमार ने सभी अतिथियों को कैप, बैच, पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति चिह्न एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
*खेलकूद के महत्व पर वक्ताओं ने डाली रोशनी*
निदेशक श्री प्रमोद कुमार ने अपने संबोधन में खेलकूद के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि यह टीमवर्क, नेतृत्व, धैर्य, आत्मविश्वास और जबाबदेही जैसे जीवन कौशल भी सिखाते हैं। मुख्य अतिथि डॉ. अजय कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद शिक्षा का अभिन्न अंग है और यह छात्रों को अकादमिक रूप से भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है।
*गणेश वंदना से हुई प्रतियोगिता की शुरुआत*
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेल के प्रति छात्रों के जोश और उत्साह को देखकर सभी अतिथि प्रसन्न हुए और उनकी खेल भावना की सराहना की। प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, वॉलीबॉल एवं अन्य खेलों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
*विजेता टीमों को किया गया सम्मानित*
कबड्डी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में रेड हाउस (गर्ल्स) और सीनियर वर्ग में रेड हाउस विजेता रहा, जबकि वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एलो हाउस ने बाजी मारी। मुख्य अतिथि डॉ. अजय कुमार ने सभी विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
*रेड हाउस रहा सर्वोच्च स्थान पर*
इस वार्षिक प्रतियोगिता में संत जोसेफ विद्यालय के विभिन्न हाउस में से रेड हाउस ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह में बच्चों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम को यादगार बना दिया।