सूर्यगढ़ा मे 16 अक्टूबर से दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला
- Post By Admin on Oct 14 2024

लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर के प्रांगण में 16 एवं 17 अक्टूबर को दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन किया जा रहा है।
जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि, इस यांत्रिकीकरण मेला में विभिन्न कृषि यंत्रों के प्रादर्श के माध्यम से फसल उत्पादन में अपनाई जा रही तकनीक की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही, इस मेले में कृषि से संबंधित अन्य विभागों के द्वारा भी अपने योजनाओं की जानकारी उपलबध कराई जाएगी।
प्रखंड कृषि समन्वयक रत्नेश कुमार आदि ने किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि, कृषि यांत्रिकीकरण मेले में भाग लेकर विभाग की योजनाओं एवं कृषि तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त करें।