पटना और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत स्पेशल के परिचालन में दो अतिरिक्त फेरे

  • Post By Admin on Nov 30 2024
पटना और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत स्पेशल के परिचालन में दो अतिरिक्त फेरे

हाजीपुर : पूजा के उपरांत यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने पटना और नई दिल्ली के बीच चल रही वंदे भारत स्पेशल (गाड़ी संख्या 02252/02251) के परिचालन में विस्तार का निर्णय लिया है।

अब वंदे भारत स्पेशल के दो और फेरे जोड़े जाएंगे। गाड़ी संख्या 02252, नई दिल्ली से पटना के लिए 01 दिसंबर और 04 दिसंबर को चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 02251, पटना से नई दिल्ली के लिए 02 दिसंबर और 05 दिसंबर को चलेगी। यह अतिरिक्त फेरे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं, ताकि अधिक संख्या में यात्री इस तेज़ और सुविधाजनक ट्रेन सेवा का लाभ उठा सकें।