दो आवास सहायकों को सेवा मुक्त, एक पर घूस लेने का आरोप

  • Post By Admin on Feb 17 2025
दो आवास सहायकों को सेवा मुक्त, एक पर घूस लेने का आरोप

समस्तीपुर : उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी ने पीएम आवास योजना के तहत ताजपुर प्रखंड के कोठिया और सिरसिया पंचायत में सर्वेक्षण कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दो आवास सहायकों को सेवा मुक्त कर दिया है। इसके अलावा, विभूतिपुर प्रखंड के कररख पंचायत के आवास सहायक को घूस लेकर नाम जोड़ने के आरोप में बर्खास्त किया गया है। इन तीनों मामलों में कार्यवाही से अन्य पंचायतों में हड़कंप मच गया है।

बीते गुरुवार को उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी ने अचानक सिरसिया और कोठिया पंचायतों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय लोगों से कई शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें आवास सहायकों के खिलाफ अनियमितताओं और लापरवाही के आरोप लगाए गए थे। जांच के बाद यह आरोप सही पाए गए, जिसके बाद कोठिया के आवास सहायक प्रियरौशन और सिरसिया के आवास सहायक पंकज कुमार को तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त कर दिया गया।

इसी दौरान, विभूतिपुर के कररख पंचायत के आवास सहायक और सर्वेयर प्रशांत कुमार चौहान पर घूस लेकर आवास ऐप प्लस पर नाम जोड़ने का आरोप लगा। आरोप है कि उन्होंने 2000 से 3000 रुपये की घूस लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने का वादा किया था। जब आवेदक ने घूस नहीं दी, तो उसके माता का नाम आवेदन में नहीं जोड़ा गया। इस मामले में जांच की गई और आरोप सही पाए जाने के बाद सर्वेयर को बर्खास्त करने की अनुशंसा की गई, जिसे स्वीकार करते हुए उन्हें सेवा मुक्त कर दिया गया।