अमेरिका से भारतीयों को अमानवीय तरीके से भेजने के विरोध में ट्रंप का पुतला दहन

  • Post By Admin on Feb 07 2025
अमेरिका से भारतीयों को अमानवीय तरीके से भेजने के विरोध में ट्रंप का पुतला दहन

मुजफ्फरपुर : अमेरिका द्वारा भारतीय प्रवासियों को अमानवीय तरीके से निर्वासित कर भारत भेजे जाने के विरोध में गुरुवार को जानवदी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में शहर के कल्याणी चौक पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व मोहम्मद इस्तेयाक और नरेश राम ने किया।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए तिरहुत स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि यह भारत सरकार की विफल विदेश नीति का परिणाम है कि अमेरिका ने भारतीय प्रवासियों को पैरों और हाथों में जंजीर बांधकर सेना के जहाज में भरकर भारत भेज दिया, जबकि अन्य देशों के नागरिकों को बाद में भेजा गया। उन्होंने केंद्र सरकार की चुप्पी को निंदनीय बताया और सवाल उठाया कि विदेश मंत्रालय अभी तक कोई ठोस प्रतिक्रिया क्यों नहीं दे रहा है।

इस दौरान प्रभात कुमार प्रभाकर ने कहा कि भारत सरकार से अधिक साहस तो कोलंबिया और मैक्सिको ने दिखाया, जिन्होंने अमेरिकी विमान को वापस लौटा दिया। उन्होंने कनाडा सरकार की भी सराहना की, जिसने अमेरिकी नीति और उत्पादों का खुलकर विरोध किया। उन्होंने सुझाव दिया कि भारत सरकार को भी कनाडा की तरह अमेरिकी नीतियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना चाहिए।

मोहम्मद इस्तेयाक ने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ खोखले प्रचार में व्यस्त है, जबकि देश की अर्थव्यवस्था, विदेश नीति और भ्रष्टाचार से निपटने के मोर्चे पर पूरी तरह विफल साबित हो रही है। वहीं आनंद पटेल ने मांग की कि सरकार इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाए ताकि भारत के नागरिकों के साथ ऐसा व्यवहार दोबारा न हो।

इस विरोध प्रदर्शन में लखन लाल निषाद, दीनबंधु क्रांतिकारी, ने सतीश पाठक, नवीन कुमार, फहद आजम, रमेश पासवान, नरेश सहनी, रंजीत रजक, विकास कुमार, विनय कुमार चुन्नू, मुनिंद्र झा, राजन निषाद, कुंदन कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से मजबूत विदेश नीति अपनाने और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।