सिद्धेश्वर फाउंडेशन में फहराया गया तिरंगा, भारत माता की जय से गूंजा परिसर

  • Post By Admin on Aug 15 2024
सिद्धेश्वर फाउंडेशन में फहराया गया तिरंगा, भारत माता की जय से गूंजा परिसर

मुजफ्फरपुर : स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सिद्धेश्वर फाउंडेशन, मुजफ्फरपुर और हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड्स, मुजफ्फरपुर के द्वारा कार्यालय परिसर, चकमोहब्बत बी-6 गली, अहियापुर, दरभंगा रोड, मुजफ्फरपुर में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव शशि सिद्धेश्वर कुमार उर्फ गुलाब यादव ने ध्वजारोहण किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

इस समारोह में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे, जिनमें बिराना, जय किशोर यादव, मनीष कुमार, शिवनारायण झा, नागेन्द्र मिश्रा, प्रवीण कुमार, राणा प्रताप, धनंजय कुमार, रंजीत कुमार सहनी, रमाशंकर प्रसाद यादव, विश्वनाथ प्रसाद यादव, राजीव रंजन उर्फ बबलू सिंह, सुनील कुमार, मनोज कुमार, उदय शंकर प्रसाद, रामबाबू यादव, मोहम्मद हैदर अली, सावित्री सिंह, नेहा सिंह, कोमल, स्नेहा सिंह, रितु सिंह, रितु पांडे, रंजना सिंह, चंदा कुमारी, गौतम कुमार, अक्षय कुमार, आलोक कुमार, रुबी कुमारी, सिद्धेश्वर फाउंडेशन के जिला कोऑर्डिनेटर सोहन महतो, अवधेश महतो, लक्ष्मी राय, रुपा कुमारी, उमा झा समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।

सभी ने मिलकर इस महत्वपूर्ण दिन को मनाया और देश के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।