माउंट लिट्रा जी स्कूल में पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि, भावुक हुआ माहौल

  • Post By Admin on Feb 15 2025
माउंट लिट्रा जी स्कूल में पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि, भावुक हुआ माहौल

लखीसराय : पुलवामा आतंकी हमले की चौथी बरसी पर शुक्रवार को दामोदरपुर स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और प्रबंधन समिति के सदस्यों ने शहीद वीर जवानों को नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।  

इस दौरान माहौल बेहद भावुक और देशभक्ति से ओतप्रोत रहा। विद्यालय के प्रिंसिपल अनूप कुमार दे ने पुलवामा हमले के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह आतंकी हमला भारतीय इतिहास का एक काला अध्याय था, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए इस कायराना हमले में सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया था।

प्रिंसिपल ने बताया कि इस हमले के जवाब में भारत ने 26 फरवरी 2019 को "ऑपरेशन बालाकोट" के तहत पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर हवाई हमला कर बड़ी संख्या में आतंकियों को मार गिराया था। यह भारत की ओर से आतंकवाद के खिलाफ सबसे बड़ी जवाबी कार्यवाई थी।  

विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार स्नेही ने कहा कि पुलवामा हमला एक कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य था, लेकिन इस घटना ने भारत को और अधिक सशक्त और एकजुट किया। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई को मजबूती से जारी रखेगा और वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।  

इस अवसर पर उप चेयरमैन रंजन कुमार स्नेही, सेक्रेटरी विजेता स्नेही, रिलेशनशिप मैनेजर पवन कुमार, शिक्षकों में आशीष गुप्ता, मनीष कुमार, वाल्मीकि राम, शोभन घोष, बिट्टू कुमार, दीपक कुमार एवं शिक्षिकाओं में श्रुति राज, नेहा कुमारी, जयश्री कुमारी, दीपशिखा कुमारी, मयंक कुमारी और शबनम प्रवीण उपस्थित रहे।  

विद्यालय प्रशासन ने पुलवामा के शहीदों के सम्मान में देशभक्ति की शपथ ली और आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष को जारी रखने का संकल्प दोहराया।