शहीद दिवस पर आरडीएस कॉलेज में श्रद्धांजलि कार्यक्रम, गांधी के आदर्शों को अपनाने का संकल्प
- Post By Admin on Jan 30 2026
मुजफ्फरपुर : आरडीएस कॉलेज में शहीद दिवस एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य शशि भूषण कुमार ने की।
अपने संबोधन में प्राचार्य शशि भूषण कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार आज भी समाज को सत्य, अहिंसा और नैतिक मूल्यों के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान को याद करना न केवल हमारा कर्तव्य है, बल्कि उनके आदर्शों को जीवन में अपनाना भी जरूरी है।
एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सौरभ राजे ने कहा कि देश के शहीदों का बलिदान युवाओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं और समाज सेवा को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।
कार्यक्रम में प्रो. राजीव कुमार, डॉ. रजनीकांत पांडेय, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. आलोक त्रिपाठी, डॉ. भगवान कुमार, डॉ. ललित किशोर, डॉ. पंकज त्रिपाठी, रवि कुमार सहित बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक एवं महाविद्यालय के गैर-शिक्षण कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया और शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।