लौह पुरुष सरदार पटेल की स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित
- Post By Admin on Dec 16 2024

गया : जिले के समाहरणालय परिसर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के पास उनके 74वें स्मृति दिवस पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता (राजस्व) परितोष कुमार, निदेशक डीआरडीए, सहायक निदेशक (जिला अल्पसंख्यक कल्याण) राहुल कुमार, एसडीओ सदर, पटेल विचार मंच के संयोजक अनिल कुमार पटेल, वरीय पदाधिकारी, कर्मचारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
सरदार पटेल को आज़ाद भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री के रूप में याद किया जाता है। उन्हें देश के एकीकरण में उनके योगदान के लिए "लौह पुरुष" और "एकीकृत भारत के निर्माता" के रूप में सम्मानित किया जाता है। 15 दिसंबर 1950 को 75 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था, जिसे हर साल स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने सरदार पटेल के नि:स्वार्थ नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि पटेल जी ने अपनी निष्ठा और अटूट संकल्प के साथ भारत को एकजुट किया और आधुनिक भारत की नींव रखी। उनका जीवन और योगदान हर भारतीय के लिए प्रेरणा है।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया, जहां उपस्थित जनों ने उनके आदर्शों और विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस मौके पर देश की एकता और अखंडता के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया गया।