महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

  • Post By Admin on Jan 29 2025
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

दरभंगा : जिलाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार कल, गुरूवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (शहादत दिवस) पर समाहरणालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर समाहरणालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में सभी पदाधिकारी और कर्मचारी 11:30 बजे पूर्वाह्न में दो मिनट का मौन धारण करेंगे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलीय चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।

इसके बाद, लहेरियासराय टावर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे निर्धारित समय पर समारोह में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।