चेतन साधन आईटीआई में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को किया गया नमन

  • Post By Admin on Jan 24 2025
चेतन साधन आईटीआई में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को किया गया नमन

मुजफ्फरपुर : चेतन साधन आईटीआई में बीते गुरुवार नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लंगट सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में प्रो. राय ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी ने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। उन्होंने युवाओं से नेताजी के बताए देशभक्ति के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। प्रो. राय ने कहा कि देश के निर्माण में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। नेताजी के प्रसिद्ध नारे 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' को याद करते हुए प्रो. राय ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के ऊर्जा और क्षमता युवाओं में ही है। उन्होंने युवाओं से 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए आगे आने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में छात्रों के बीच नेताजी के जीवन पर आधारित निबंध और पोस्टर प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में डॉ. नवीन कुमार, डॉ. मो अज़मतुल्लाह, एसके पाण्डेय,  विजय कुमार, सरोज कुमार, अभिषेक कुमार, आनंद कुमार, शाहबाज खान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।