एलएस कॉलेज में पुलवामा हमले की छठी बरसी पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
- Post By Admin on Feb 15 2025

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 2019 में शहीद हुए जवानों की शहादत की छठी बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गांधी पार्क में किया गया। इस सभा की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने की और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए प्रो. राय ने कहा कि राष्ट्र को अपने सैनिकों और जवानों की वीरता पर गर्व है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना और पुलिस बलों ने हमेशा अपनी अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय दिया है।
मातृभूमि की रक्षा में दी गई सर्वोच्च बलिदान समाज के सभी वर्गों के लिए प्रेरणास्पद है। प्रो. राय ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और देश की रक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि रक्षा क्षेत्र में रिसर्च को बढ़ावा देकर ही हम रक्षा उपकरणों और तकनीकों में आत्मनिर्भरता प्राप्त कर सकते हैं।
प्रो. राय ने कहा कि आज के समय में दुनिया भर में रक्षा तकनीक में तेजी से बदलाव हो रहा है और ऐसे में हमें अपनी रक्षा आवश्यकताओं के लिए दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। उन्होंने भारत सरकार के रक्षा अनुसंधान को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम हमारे देश को आतंकवाद और सीमा पार के किसी भी खतरे से निपटने में सक्षम बना सकता है।
कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार ने पुलवामा हमले के बाद भारतीय सशस्त्र सेनाओं द्वारा सीमा पार जाकर किए गए मुंहतोड़ जवाब को याद किया। उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद देश की सेना ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है।
शोक सभा में 2/32 बिहार बटालियन के एनसीसी कैडेट्स ने देशभक्ति से ओत-प्रोत काव्य पाठ और संभाषण की प्रस्तुति की। उन्होंने शहीदों की शहादत को याद करते हुए देश के प्रति अपनी निष्ठा को व्यक्त किया।
श्रद्धांजलि सभा में शहीद जवानों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर प्रो. एनएन मिश्रा, डॉ. नवीन कुमार, सुजीत कुमार, गुरु प्रसाद कश्यप, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित कॉलेज के अन्य शिक्षकगण और बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे।