विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष कामेश्वर चौपाल को दी गई श्रद्धांजलि
- Post By Admin on Feb 10 2025
 
                    
                    लखीसराय : विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के केंद्रीय उपाध्यक्ष और दक्षिण बिहार प्रांत अध्यक्ष कामेश्वर चौपाल के निधन पर जिले में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह सभा रविवार को सुबह 11 बजे नया बाजार पचना रोड चौक स्थित महावीर घाट मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। जिसमें कई कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
कामेश्वर चौपाल ने अपने जीवन को हिंदू समाज को संगठित करने और उसकी दिशा को नया मोड़ देने में समर्पित किया। उनका योगदान और आदर्श समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे। उनके निधन से संपूर्ण हिंदू समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगों ने उनके योगदान को याद करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति की प्रार्थना की।
सभा में प्रमुख रूप से बजरंग दल के जिला संयोजक सोनू पटेल, जिला विद्यार्थी प्रमुख मनीष, जिला गौरक्षा प्रमुख नवीन सोनी, जिला सह गौरक्षा प्रमुख पंकज अरोड़ा, नगर संयोजक अभिषेक समेत अन्य कई कार्यकर्ता सुधाकर शंकर, दीपक, सुबोध, सूरज और चंदन भी मौजूद रहे।
 
                            .jpg) 
    .jpg) 
    